फतेहपुर। जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के घरवासीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन साइकिल सवार को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे साइकिल सवार रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के बैरी गाँव निवासी छेदी लाल का 62 वर्षीय पुत्र भुंडा सोनकर बीती शाम साइकिल पर सवार होकर किसी काम से गया था। वहां से लौटते समय घरवासीपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन उसकी साइकिल को टक्कर मरता हुआ निकल गया। जिससे साइकिल सवार भुंडा रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको कहीं इलाज के लिए लेकर जाते उससे पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र सुरेश चंद ने घटना जे बारे में जानकारी दिया।