खागा /फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मझिलगो चौकी अंतर्गत कटोघन गांव में बीती रात जमीनी मामले को लेकर पुत्र ने पिता की धार दार हथियार से हत्या कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।परिजनों द्वारा पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना कोतवाली की चौकी अंतर्गत कटोघन गांव निवासी बचान सिंह उम्र लगभग 60वर्ष पुत्र स्व 0 बलदेव सिंह की जमीनी मामले को लेकर जुवाडियो नसेडी पुत्र ने धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र संजय सिंह,जालिम सिंह व सुनील सिंह है। जिसमें संजय सिंह शराबी व जुआडी किस्म का है। और कोई काम धन्धा नहीं करता है।जुआ व शराब के चलते पिता पर दबाव बना कर जमीन दो साल पूर्व बिकना दिया था।वही मृतक के पुत्र जालिम सिंह ने बताया कि पिता जी जमीन नहीं बेचना चाहते थे। इसलिए मेरा भाई ने पिता को अक्सर डरवा धमका कर झगड़ा करता था।दुबारा जमीन बिकवाना चाहता था।इसी कारण दिनांक 20 फरवरी 2023 को समय लगभग रात्रि 11 बजे अपने घर से गांव के बाहर अपने खेत की तरफ जा रहे थे।तो कटोघन स्टेशन रोड किशुन पासी के खेत के सामने सडक पर मेरे भाई संजय ने सर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया।वही क्षेत्राधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कटोघन गांव में बीती रात बचान सिंह की हत्या पुत्र संजय सिंह द्वारा कर दिया गया है।वह जुआड़ी व शराबी किस्म का ब्यक्ति है।पिता से जमीन लिखवाना चाह रहा था।इसी कारण से पिता की हत्या कर दिया है। और इन्होंने बताया कि दूसरे पुत्र जालिम सिंह की तहरीर पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।जिसकी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।