खखरेरू फतेहपुर , थाना क्षेत्र के कैलाश चंद्र पुत्र रामराज निवासी कालूपुर मजरे बसवा ने थाना खखरेरू में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया की बीती रात दिनांक 31 मई सन 2022 को अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर₹6000 नगद व को जोड़ा चांदी की तोड़िया बिछिया 2 तोला व चांदी की अंगूठी आदि चोरी कर ले गए घटना के दिन प्रार्थी परिवार सहित सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अफोई गांव शादी समारोह में गए थे और घर का कोई भी सदस्य घर में नहीं था गृह स्वामी ने बताया कि शादी समारोह आने पर घर दरवाजा खोला तो देखा कि घर आ का सामान इधर-उधर विखरा पड़ा है तथा अज्ञात चोरों ने मेरे मकान के पीछे सेंध काटकर उपरोक्त लगभग 16000 का नगदी सहित सामान पार कर लें गये हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह से पूछने पर बताया कि इस संबंध में हमें कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई न ही कोई भी प्रार्थना पत्र अभी तक प्राप्त हुआ है