शासन का धौंस दिखाते हुए उल्टा फरियादी के परिवार को 3 घंटे रखा खागा कोतवाली में कैद

भाजपा सरकार ने ऐसे दबंग अधिकारियों के रहते नहीं मिलेगा फरियादियों को न्याय

️फतेहपुर जनपद के खागा तहसील के अंतर्गत ग्राम रज्जीपुर हथगाम निवासी संतोष कुमार गुप्ता जो विगत तीन वर्षों से खागा तहसील में दाखिल खारिज के लिए काट रहे चक्कर आज खागा तहसील दिवस में अपनी वृद्ध माता व परिवार सहित तहसील दिवस में अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचने के उम्मीद थे लेकिन मौके पर जिलाधिकारी ना मिलने पर पीड़ित पहुंचे खागा एसडीएम के पास जहां पीड़ित की फरियाद सुनने के बदले उन्हें बदसलूकी व मारपीट कर उल्टा परिवार सहित को थाने में बैठा दिया अब आप ही बताइए कि ऐसे अधिकारियों के होते पीड़ित किस सक्षम अधिकारी के पास जाए की पीड़ित को न्याय मिल सके

पीड़ित के साथ उसकी मां 85 वर्षीय बुजुर्ग  महिला वा एक बेटी 3 वर्षीय के साथ परेशान थे वही जब आज तहसील दिवस में आए फरियादी को एसडीएम साहब ही जड़ा झापड़ वा मां और बेटे को खागा कोतवाली में बैठा दिया SDM खागा ने पीड़ित की समस्या निवारण करने के बजाय बदसलूकी कर मारा थप्पड़ यह अधिकार किसने दिया है। क्या शासन ने समस्या निवारण की जगह थप्पड़ जड़ने का शासनादेश जारी किया है।

ऐसे में खागा उपजिलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here