फतेहपुर पूर्व सैनिक सयुंक्त संगठन अध्यक्ष कैप्टन हरिशंकर सिंह चौहान की अध्यक्षता मे संगठन के बिशेष प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिला अधिकारी श्रुति से सिस्टाचार मुलाक़ात किया और पुष्प गुच्छा और संगठन का प्रतीक चिन्ह भेट किया गया पूर्व सैनिको की कुछ बिशेष समस्याएं बताई गयी जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान मे लिया और तुरन्त कार्य करवाने का अस्वाशन दिया इस मौके पर अध्यक्ष कैप्टन हरी शंकर सिंह चौहान संरक्षक ए के शुक्ला उपाध्यक्ष नरेंदपाल सिंह सचिव वर्मा कैप्टेन शुक्ला सूबेदार चतुर सिंह सूबेदार कैलाश सिंह एडवोकेट यादव नायब सूबेदार राम सिंह यादव साहू नायक अजय कुमार सिंह अमर सिंह गौर और अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे कैप्टन हरी शंकर सिंह चौहान अध्यक्ष पूर्व सैनिक सयुंक्त संगठन फतेहपुर