बलहेमउ के कुछ लोगो ने मावेसी को इस तरह से मार मार कर लहू लुहान किया है कि मवेशी के पैर जैसे और कई जगह पर लोहे के औजारों से मवेशी पर वार किया है जिसमें मवेशी बुरी तरह से घायल अवस्था में रोड किनारे पड़ा है और तो और मवेशी के नाक में लोहे की तार डालकर नाक को छेद दिया है और मवेशी के गर्दन में 8से 10 किलोग्राम का एक लकड़ी का टुकड़ा गले में डाल दिया है और मवेशी के कई जगहों से खून निकल रहा है और अन्य लोगो का कहना है कि जिन लोगों ने मवेशी के साथ इस तरह की घटना का अंजाम दिया है ये कहीं न कहीं बहुत ही गलत किया है और योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here