सिराथू तहसील के कड़ा धाम थाना में तैनात महिला सिपाही रुचि सचान ने बीती देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस उच्चाधिकारियो ने बताया महिला सिपाही 2019 से कड़ा धाम थाना में तैनात थी बीती शाम परिजनों ने बताया महिला कांस्टेबल फोन नही उठा रही इस पर थाना प्रभारी ने दूसरी महिला कांस्टेबल को उसके प्राइवेट कमरे जो कि देवीगंज स्टेटबैंक के सामने स्थित है भेजा किंतु दरवाजा अंदर से बंद था जिसकी सूचना थाना प्रभारी ने जिले के उच्चाधिकारियों को दी एसपी हेमराज मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी कानपुर के बर्रा फेस 2 से आये परिजनों की मौजूदगी में कमरे के दरवाजे को तोड़कर शव कब्जे में लेकर मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।