फतेहपुर जिले बिंदकी तहसील क्षेत्र के अमौली ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय रायपुर में उपजिलाधिकारी बिंदकी अवधेश निगम ने विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हुए उप जिलाधिकारी ने जहां बच्चों को विभिन्न विषयों के बारे में रोचकता पूर्ण तरीके से जानकारी दिया! वही बच्चों के बीच क्विज कर सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार भी प्रदान किया गया! वही बच्चे अपने बीच उपजिलाअधिकारी को देखकर उत्साहित नजर आए !इस संबंध में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी ने बतायाकि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार प्रयास कर रही है! जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आ भी रहे हैं!

शूक्रवार को अमौली ब्लाक के सुदूरवर्ती गांव रायपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ-साथ बच्चों के स्तर को जानने का प्रयास किया! बच्चों के बीच अपने अनुभव साझा किए वह बच्चों से उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया! विद्यालय द्वारा किए जा रहे यह प्रयास सराहनीय है! यहां के बच्चे व शिक्षक मेहनत के साथ पठन-पाठन का कार्य कर रहें हैं! हमने शिक्षा में सुदूरवर्ती गांव का चयन करते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों को जोड़ने के साथ-साथ विद्यालय में अतिरिक्त रूप से पठन-पाठन सामग्री बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे! जिसमें हम लगातार कामयाब हुए हैं । वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंबे बताया कि शिक्षा में लगातार नवाचार करने के साथ-साथ विद्यालय में बाल वाटिका की भी स्थापना की गई है !जिसके माध्यम से बच्चों में पढ़ाई को लेकर के रोचकता उत्पन्न की जा रही है! गत वर्ष की अपेक्षा इस बार हमारे विद्यालय में छात्र संख्या में बढ़ोतरी हुई है! हमारा प्रयास है कि सुदूरवर्ती गांव होने के कारण जो सुविधाएं हमें मुहैया नहीं हो पाती थी! हम सीमित संसाधन में हर बच्चे तक बेहतर शिक्षा प्रदान करें यही हमारा उद्देश्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here