सवारिया जान जोखिम व हथेली में रखकर मजबूरन कर रहे सफर
जिम्मेदाराना अधिकारियों के कानों में नहीं रेंग रहे जूं
खागा (फतेहपुर) ग्रामीण इलाकों से लेकर तहसील सहित पूरे जनपद में खाकी वर्दी व ट्रैफिक पुलिस एवं आरटीओ की लापरवाही के चलते ई-रिक्शा नाबालिक चालकों द्वारा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिनके लापरवाही यों के चलते आए दिन जान जोखिम में डालकर लोग मजबूरी में सफर कर रहे हैं।
बता दें कि खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत चौकी चौराहे से लेकर प्रेमनगर, अफोई, बॉर्डर तक नाबालिक बच्चे ही फर्राटे से ई रिक्शा अधिकांश का चला रहे हैं। और सवारिया जान जोखिम में डालकर व जान हथेली में लेकर मजबूरन ई-रिक्शा में सफर कर रहे हैं।इन ई रिक्शा चालकों के घर वाले भी बड़े शौक से कमाई के लिए भेज देते हैं।वही प्रेम नगर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों वह जानकारों का कहना है कि इन दिनों हमारे इलाके में कई दर्दनाक भीषण एक्सीडेंट ई-रिक्शा नाबालिक चालकों द्वारा उनकी लापरवाही यों के चलते हुए हैं जिनसे बड़ी गाड़ियों का नुकसान के साथ-साथ गंभीर चोटें भी आई है लेकिन एक्सीडेंट होने के बावजूद भी नाबालिक चालकों की ओर प्रशासन की निगाहें नहीं पहुंच रही है। और ना ही कानों में जूं रेंग रहे हैं वही तहसील के कर्मचारियों के ड्राइवरों ने बताया कि तहसील गेट के बाहर निकलो तो नाबालिग चालको बड़े-बड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं उन्हें ट्रैफिक नियमों का ज्ञान भी नहीं रहता चाहे जितना हार्न बजाइए। और ना ही एंबुलेंस को पास देते हैं कभी-कभी इन दिशा चालकों की लापरवाही ओं के चलते प्रशासन को भी दंश झेलना पड़ता है।इसी तरह से ग्रामीण इलाकों से लेकर तहसील मुख्यालयों सहित जनपद में ई रिक्शा नाबालिक चालकों का दिन पर दिन बोलबाला बढ़ता जा रहा है।