➡लखनऊ – सुल्तानपुर में भरत स्वर्णकार की दुकान में लूट का मामला, कुछ साल पहले लखनऊ के चौक में भी हुई थी लूटपाट, चौक में सर्राफा कारोबारी के यहां इसी तरह हुई थी घटना, पुलिस और एसटीएफ की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी, 2017 में लखनऊ के चौक इलाके में दिनदहाड़े पड़ी थी डकैती, सुल्तानपुर में भी इसी तरह घटना को दिया है अंजाम, दोनों घटनाओ में बदमाशों ने अपनाया एक ही तरीका, पुलिस,STF बदमाशों की गतिविधियां,लोकेशन तलाश रही, रायबरेली,अमेठी और सीतापुर के बदमाशों की हो रही तलाश
➡लखनऊ- फर्जी स्टांप पेपर और टिकट बेचने का मामला, फर्जी स्टांप पेपर और टिकट बेचने वाला अरेस्ट , बेचने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार, 25 हज़ार का इनामी नवाब आरजू गिरफ्तार, अपने साथी राजू कुमार यादव के साथ गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने गोरखपुर से की गिरफ्तारी , 6 लाख 94 हज़ार रुपए के फर्जी स्टांप पेपर बरामद, 72 हज़ार रुपए के फर्जी स्टांप टिकट बरामद, आरोपियों से एक कार,तीन मोबाइल हुआ बरामद, गोरखपुर पुलिस ने नवाब आरजू पर रखा था इनाम.
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट ,कई राज्यों में बारिश से आई बाढ़ की स्थिति-मायावती ,लाखों परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है-मायावती ,ऐसी तबाही लोगों का जीवन बर्बाद कर देती है-मायावती , ‘सिर्फ राहत ही नहीं बाढ़ निवारण पर भी ध्यान देना चाहिये’
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट , भीड़ हत्या,माब लिंचिंग का रोग खत्म नहीं हो रहा-मायावती, ताजा घटनाक्रम हरियाणा के चरखी दादरी का है-मायावती, गोमांस खाने के शक में एक गरीब युवक की हत्या-मायावती, युवक की पीट-पीटकर कर नृशंस हत्या की गई-मायावती , ये घटना मानवता को शर्मसार करती है-मायावती, ये हत्या कानून व्यवस्था के राज की पोल खोलती है-मायावती, यह अति-दुखद व निन्दनीय,सख्त कार्रवाई जरूरी-मायावती.
➡लखनऊ- 40 हजार के विवाद में बेकरी कारोबारी की हत्या, बहराइच के कारोबारी सहाबुद्दीन की हत्या की गई, कारोबारी की हत्या कर शव गोमती नदी में फेंका , कारखाने में काम करने वाले कारीगर ने की हत्या, खदरा क्षेत्र में कारोबारी की हत्या कर शव फेंका.
➡आगरा – माध्यमिक शिक्षा विभाग के जेडी की गिरफ्तारी का मामला, जेडी को गिरफ्तार करने वाली विजिलेंस टीम की होगी जांच. विजिलेंस टीम की जांच के लिए शासन ने बनाई जांच समिति, रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए थे जेडी आरपी शर्मा, जांच समिति गठन के बाद शासन ने एक पत्र भी किया जारी, फिलहाल जेल में बंद है जेडी आरपी शर्मा , 18 अगस्त को आरपी शर्मा को विजिलेंस ने रिश्वत लेते था पकड़ा, फर्जी नियुक्ति शिकायत की जांच कर रहे थे जेडी आरपी शर्मा, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक हैं अजय चौधरी, अजय चौधरी के पक्ष में रिपोर्ट देने को मांगे थे 10 लाख रुपए, जेडी को रिश्वत लेते पकड़ने का विजिलेंस ने किया था दावा, जेडी को विजिलेंस टीम ले गई थी थाने, तभी से जेल में हैं बंद.
➡बुलंदशहर- पेट्रोल डालकर पत्नी की हत्या का प्रयास ,महिला ने पति समेत अन्य लोगों पर लगाया आरोप ,हत्या के प्रयास और अश्लील हरकतें करने का आरोप ,दोस्तों से संबंध बनाने का पत्नी पर दबाव बना रहा था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है ,
बुलंदशहर के अनूपशहर थाना इलाके का मामला
➡मऊ – संदिग्ध हालत में इंश्योरेंस एजेंट धनंजय सिंह की मौत, पार्टी करते समय इंश्योरेंस एजेंट धनंजय सिंह की मौत,परिजनों ने आरटीओ कार्यालय के इंश्योरेंस एजेंट पर लगाया आरोप ,रामाश्रय यादव पर जहर देकर मारने का लगाया आरोप ,पुलिस एजेंट को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी , शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा इलाके का मामला
➡गाजियाबाद- कविनगर में मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़ की वारदात ,BAMS छात्रा ने डर से कॉलेज जाना कर दिया बंद ,आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी,FIR दर्ज ,छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़,अश्लील इशारे का आरोप , कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का मामला
➡रायबरेली- निजी क्लीनिक संचालिका की लापरवाही आई सामने, संचालिका के पति ने प्रसूता को बीच रास्ते पर छोड़ा, प्रसूता को ई-रिक्शा पर बिठाकर रास्ते में दिया छोड़, परिजन प्रसूता को लेकर पहुंचे सीएचसी, चिकित्सकों ने प्रसूता को मृत घोषित किया, प्रसूता के परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, बहेरवा चौराहे पर संचालित हो रहा निजी क्लीनिक, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के डेलौली गांव की थी प्रसूता.
➡बलिया – बाढ़ राहत सामग्री ले जा रहे पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़ा, ड्राइवर और ग्रामीणों में हुई नोकझोंक, ग्रामीणों का आरोप ‘बेचने ले जा रहे थे राहत सामग्री’, ग्रामीणों ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप, कई दिनों से नहीं मिली राहत सामग्री, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए आया था पैकेट, सहतवार के चांदपुर डाकबंगला का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, राह चलते लोगों से चेन लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से बदमाश सचिन और गौरव घायल, घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती , तमंचा, 1 बाइक, 2 लूटी हुई पीली धातु की चेन बरामद, नोएडा दिल्ली एनसीआर में चेन लूटते थे शातिर बदमाश.
➡आगरा – जन्माष्टमी के बाद गणेश चतुर्थी की होगी अब शहर में धूम , जगह-जगह गणेश पंडाल में प्रतिमा की जाएंगी स्थापित , विशेष प्रतिमाएं बनाने को कोलकाता से कारीगर पहुंचे आगरा, कोलकाता के कारीगरों द्वारा भव्य गणेश प्रतिमाएं की जा रही तैयार, स्पेशल मिट्टी, फूस, कलर से सजाई जा रही गणेश प्रतिमाएं, बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं के मिल रहे कारीगरों को ऑर्डर , मूर्तिकारों ने 2 महीने में तैयार की एक से बढ़कर एक गणेश प्रतिमाएं.
➡सीतापुर – संदिग्ध हालत में युवती का मिला शव, 15 वर्षीय युवती का पेड़ से लटकता मिला शव, कल से लापता युवती का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने हत्याकर शव लटकाने का लगाया आरोप, पिता ने गांव के युवक के खिलाफ पूर्व में दी थी तहरीर, युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की पूर्व में दी थी तहरीर, थाना तंबौर क्षेत्र के तंबौर देहात के मजरा इच्छा का मामला.
➡लखीमपुर खीरी- हमलावर बाघ की तस्वीर आज फिर कैद हुई, आज सुबह बाघ की तस्वीर कैमरे में हुई कैद, लोकेशन ट्रेस करने में लगे कर्मचारियों ने बाघ को देखा, बाघ को कैद करने के लिए कई और जगहों पर पिंजरे लगेंगे, 3-4 दिन बाद बाघ को बेहोश करने के लिए कार्रवाई की जाएगी, पहली प्राथमिकता बाघ को पिंजरे में पकड़ना- DFO.
➡मुरादाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुरादाबाद दौरा कल, 294 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे सीएम, 400 करोड़ की 294 योजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, रोजगार मेले में भी शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वृहद रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे सीएम योगी, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड में भी रहेंगे मुख्यमंत्री, रामपुर रोड के निजी स्कूल में होगा कार्यक्रम.
➡नोएडा – मामूली विवाद में BJP मंडल अध्यक्ष के बेटे से मारपीट, दिल्ली पुलिस में तैनात IPS अफ़सरों के बेटों पर आरोप, दिल्ली पुलिस में तैनात अफसरों के बेटों पर पीटने का आरोप, दिल्ली पुलिस के ACP के बेटे पर भी पीटने का लगा आरोप, कार्रवाई न होने पर BJP कार्यकर्ताओं ने थाने में काटा हंगामा, पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक IPS के दो बेटों को भेजा जेल, पुलिस ने 10 लोगों को भेजा जेल, IPS के 2 बेटे भी जेल में, BJP मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण महावर ने दर्ज कराई थी FIR, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में विवाद के बाद मारपीट.
➡रायबरेली- प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल, हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस, मकान में सैकड़ों लोग मिले मौजूद, कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लिया, भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास के पास की घटना.
➡महराजगंज- सिपाही भर्ती परीक्षा में अद्भुत अभ्यर्थी को देख लोग हैरान, कमर में ताले से जंजीर बांधकर परीक्षा देने पहुंची थी युवती, परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर ने किया पहचान, युवती की कमर में 11 चेन को एक ताले से बांधा गया था, भूत प्रेत की डर से तांत्रिक के कहने पर युवती ने बांधी थी चेन, चेन निकलवाने की बात पर परीक्षा छोड़ने को तैयार हो गई थी युवती, विशेष निगरानी में युवती को बैठने की दी गई थी अनुमति, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धनेवा धनेई का मामला.
➡बुलंदशहर- ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस एक दुकान में घुसी, वर्कशॉप से बाहर निकली रोडवेज बस दुकान में घुसी , बिना फिटनेस चेक किए ड्राइवर ने बस को निकाला था, दुकानों के आसपास खड़े लोगों ने भागकर बचाई जान, बाइक,अन्य सामान को कुचलती हुई बस दुकान में घुसी, पीड़ित दुकानदार को हुआ लाखों रुपए का नुकसान , कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे का मामला.
➡उन्नाव- आबकारी की छापेमारी में शराब पार्टी पकड़ी गई, फार्म हाउस में चल रही थी गैरजनपदीय शराब की पार्टी, पार्टी में परोसी जा रही थी महंगी विदेशी शराब, बियर, अमरेश कुमार,सिंपल भाटिया को किया गया गिरफ्तार, मौके सें 36 लीटर विदेशी शराब, 245 लीटर बियर बरामद, सोहरामऊ थाना क्षेत्र के इनारा फार्म में चल रही थी पार्टी.
➡बलरामपुर- दूसरी किस्त न मिलने पर अस्पताल का काम ठप, किस्त न मिलने पर 100 बेड के अस्पताल का काम ठप, जिला अस्पताल के पास बन रहा क्रिटिकल केयर वार्ड, 27.99 करोड़ रुपये से बन रहा क्रिटिकल केयर वार्ड, 25 लाख लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.