रौनही/अयोध्या
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी राकेश कुमार गौतम ग्राम रोहली थाना रौनही जिला अयोध्या का रहने वाला हूं आज शाम 7:00 बजे चंदन तिवारी, गुड्डू पांडे ,धर्मेंद्र व 7 ,8 व्यक्ति अज्ञात जो मेरे ही गांव के मूल निवासी हैं एकाएक मेरे घर में घुस कर मुझे व मेरे परिवार के ऊपर धावा बोलकर लाठी डंडा सरिया व बंदूक से मारने पीटने लगे तथा विपक्षीगढ़ मेरे सिर पर बंदूक की बाट से प्रहार किया जिससे मैं घायल होकर बेहोश हो गया विपक्षी लोग मुझे लात घुसो व थप्पड़ से मारते रहे जब मेरी बहन नंदिनी व मां मंजू देवी चिल्लाने लगी तो वे सभी उन लोगो को भी लात घुसो से मारने लगे जिससे उनको भी छोटे आई हैं मौके पर 112 नंबर को कॉल किया परंतु उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई मेरे घर में लग रही शटरिंग को गिराकर तोड़फोड़ करने लगे हल्ला गुहार करने पर गांव के तमाम लोगों के आ जाने पर विपक्षीगढ़ पुनः जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए मुझे एंबुलेंस 112 नंबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल ले गई मेरे गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या को रेफर कर दिया गया मेरे आने-जाने पर विपक्षीगढ़ मुझे जान से मारने के फिरात में रास्ते पर तक कर बराबर खड़े रहते थे अतः मेडिकल कराकर विपक्षीगढ़ के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा से दंडित करें