तहसील के डाक बंग्ला में तहसील अध्यक्ष महेंद्र सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में की गयी जिसमे भारी संख्या में किसान इकट्ठा हुए किसानो की कई समस्या सामने आयी जिसमे जिला सचिव छोटू परिहार ने कहा समस्या बहुत है पैदल तहसील प्रांगण में चलकर करेंगे बैठक समस्या करवाएंगे हल सैकड़ो किसान तहसील पहुंच कर वही सम्बंधित अधिकारियो को समस्या बताई हथगांव पावर हाउस के ग्राम कुल्हड़िया गांव अंदर से ग्यारह हजार हाई टेशन बोल्टेज की लाइन गयी और वही लाइन स्कूल के ऊपर से गयी है कई हादसे भी हो गए है इसको हटवाया जाये सुल्तानपुर घोड़ पावर हाउस के मंड़वा फीडर की ग्यारह हजार लाइन मेन तार बहुत जर्जर है इसको बदलाया जाये हथगाम ब्लॉक के निजामुद्दीनपुर परगना कोतला में कुछ अराजक लोगो द्वारा गाँव में मेन रास्ते को अवरुद्ध करते हुए मकान राजस्व व पुलिस की मिली भगत से बना लिया उसको हटवाया जाना सार्वजनिक हित में नितांत आवश्यक है हथगाम ब्लॉक के अहिंदा व आणुपुर मोड पर बीच रोड पर अन्ना पशु बैठे रहते है आये राहगीरों व गाड़ियों के निकलने में परेशानी होती है निष्तारण किया जाये और कई गांव की किसानो की लिखित समस्या दी गयी इन समस्याओ को लेकर तहसीलदार जगदीज सिंह को ज्ञापन दिया गया और एस डी ओ खागा दीपक सिंह जेई खागा मो इम्तेयाज विधुत विभाग को बताई गयी समस्या हल नहीं हुयी तो अगले 15 मार्च को खागा तहसील का होगा घेराव आज की बैठक में छोटू परिहार महेंद्र सिंह भदौरिया विवेक सिंह अजय प्रजापति सर्वेश यादव रवि मौर्य सत्यम सिंह सूरज सिंह मो मुस्ताक रवि प्रकाश संतोष संगीता देवी उमर प्रधान अकील समेत सैकड़ो किसान मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here