खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अभी तक एक भी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी है कस्बा खखरेरू के रहने वाले राधेश्याम पुत्र भैयालाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि मेरे पास जे एस ए कम्पनी का एक लोडर रिक्शा है मैं उसी रिक्से को चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं रात्रि में मेरा रिक्शा मेरे भाई के घर के पास खड़ा था तभी रात्रि में लगभग 1.30 बजे मेरे रिक्शे के चार बैठरा चोर खोल ले गये यह चोर सी सी टी वी कमरे में कैद हैं चोरों ने उसी रात में कई जगह धावा बोले हैं परंतु सफल नहीं हुए इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित सिंह से बात करने पर बताया कि चोरी की ऐसी कोई घटना कस्बे में नहीं हुई है न ही मेरे संज्ञान में है बताते चलें कि इससे पहले भी कश्बा में सात सितम्बर को पंकज सोनी पुत्र मदन सोनी की ज्वेलरी की दुकान में लाखों चोरी हुई थी जिसका सी सी फुटेज भी उपलब्ध था फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर हैं