फतेहपुर,, जिले में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी फॉउंडेशन के बैनर तले एनिमिक, कैंसर और डायलिसिस जैसी गंभीर स्वास्थ्य रोगों से ग्रसित रोगियों की समय पर सहायता हेतु 12 सदस्यों ने रक्तदान किया। जिस पर इन पीड़ितों का उपचार जनपद के जिला अस्पताल, संवेदना हॉस्पिटल, अनुराग हॉस्पिटल व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। इनकी मदद के लिए रक्तदानी आँचल रस्तोगी, प्रमोद, पवन, एहतेशाम अबास रिजवी, शिवम शिवहरे, ने जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र में जाकर, संतोष दूबे व दीपक बाजपेई ने श्याम रक्तकेन्द्र में तथा रवि सिंह के साथ शैलेन्द्र सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विनय, देवेंद्र सिंह ने मानस रक्तकेन्द्र में पहुंच कर रक्तदान किया। तथा तीमारदारों से मिलकर पीड़ितों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी व्यक्त की। रक्तदानी आंचल रस्तोगी ने कहा, रक्तदान से आपका कुछ भी व्यय नही होगा ।लेकिन आपका यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान साबित होगा। इस मौके पर संस्था से शोभित सिंह, गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्रों से अशोक शुक्ला, प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव, बृजेश व युवराज उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here