दो दलालों के माध्यम से किसानों के घर से उठाया जा रहा धान
धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे केंद्र प्रभारी
फतेहपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां का किसान भगवान के समान है वहीं उन्होंने किसानों के धान की तौल के लिए राजकीय धान क्रय केंद्र बनाएं जिन पर किसानों के धान की तौल की जाती है वही बहुआ ब्लॉक के राजकीय धान केंद्र में जमकर धांधली की जा रही है दो ऐसे व्यक्ति धान केंद्रों में दिनभर किसानों के धान के साथ खरीददारी का काम करने के साथ दलाली करने का काम बखूबी कर रहे हैं वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धान केंद्र से सरकारी बोरे ले जाकर किसानों के घर से भरवा कर 41 किलो 200 ग्राम की भर्ती की जा रही है और रात्रि के अंधेरे तथा भोर पहर में उन बोरो को धान केंद्र में रखवा दिया जाता है वही यह सारा कार्य केंद्र प्रभारी के आंखों के सामने किया जा रहा है और किसान अपना धान लिए केंद्र में दिन रात बैठे रहते हैं जिनकी पहुंच इन दो दलालों से होती है उनका धाम सीधे घर से लेकर के केंद्रों में पहुंचाया जाता है और जो किसान इन दलालों के माध्यम से नहीं पहुंचते हैं वह दिन-रात अपना धान लेकर वहीं केंद्र के बाहर पड़े रहते हैं अब ऐसी स्थिति में देश के भगवान के साथ ही अनर्थ किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी कमीशन खोरी के चक्कर पर आंख पर पट्टी बांधे बैठे हुए