खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत खखरेरू में एमआरएफ सेंटर के बनने के एक साल बाद भी ताला नहीं खुला न कूड़ा छांटने व खाद बनाने की मशीनें लगाई गई जिससे नगर में जगह-जगह पॉलीथीन और कूडा के ढेर लगे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत में एक साल पहले लाखों की लागत से नंदनपुरवा गांव समीप एमआरएफ सेंटर बनकर तैयार हुआ था जिसको नगर पंचायत ने अपने कब्जे में भी ले लिया था परंतु जिम्मेदारों की उदासीनता और लापरवाही के चलते अब तक सेंटर में न विद्युत कनेक्शन हुआ है न कूड़ा करकट छांटने और खाद बनाने की मशीनो की लगाया गया है तथा अभी तक एक साल बाद भी एमआरएफ सेंटर का ताला नहीं खुल सका है जिस कारण पूरे नगर में कूडा करकट और पालीथीन के ढेर लगे हैं
नगर वासियों की माने तो नगर पंचायत में दो लोडर गाड़ी और एक ट्रैक्टर कूडा ढोने के लिए लगे हुए हैं लोडर बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं जिनमें सुबह सफाई कर्मचारी कूडा भरकर ले जाते हैं
नगर पंचायत में एमआरएफ सेंटर चालू न होने से सफाई कर्मचारियों द्वारा सेन्टर के बगल में बड़ा कूड़े का ढेर लगा दिया गया है दरियामऊ गुरगौला मोड के पास टूटा पड़ा है और पास में ही कूड़े से उफना रहा है
खखरेरू कोट रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोड के पास कूड़े का ढेर लगा है।इस सम्बन्ध में ईओ गौरव सिंह से बात करने पर बताया कि ये तेंतीस लाख की लागत से बन रहा हैं इसमें मशीन आ गई हैं कार्यालय में रखी है प्लेटफार्म नहीं तैयार है कंप्यूटर कक्ष नहीं बना है मशीन बिना बिजली के नहीं चल पाएगी तो हमने बिजली के लिए आवेदन कर रखा है