फतेहपुर
कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर करने को मजबूर
मौत से हो रहा दिन ब दिन सामना।
(पत्रकार बृजेश कुमार)
फतेहपुर/हथगांम विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अखरी ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थी कच्चे गिरे मकान में रहकर गुजर बसर करने को मंजबूर हैं जहां परिवार लगातार अधिकारियों से लेकर सत्ता में बैठे प्रतिनिधियों से अपने हालतों की दांस्ता बयां कर आवास की मांग कर रहा है।जानकारी अनुसार आपको बतादें मामला ग्राम पंचायत अखरी के मजरे समापुर गांव का है जहां गांव के रहने वाले मोतीलाल ने बताया की वह व उसका परिवार एक कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं जिसमें लगभग 10 लोगों का परिवार रहता है जो हाल फिलहाल हुई बारिश में ढह गया है जिसको लेकर पीड़ित के परिजनों को खाशा दिक्कतों का सामना करता पड़ता है वहीं पीड़ित ने बताया की उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाम भी आया है मगर कालोनी का पैसा न आना गंभीर समस्या है जिसको लेकर सवाल खड़ा होता है की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का सपना क्या इसी तरह होगा साकार,क्या इसके जिम्मेदारों को तनिक भी आगे होने वाली किसी आकस्मित घटना की नहीं है फिक्र?