–
–
-खखरेरु-संवाददाता-
-खखरेरु। फतेहपुर:- क्षेत्र के हकीमपुर खंतवां गांव में समाज सेवी डाक्टर हस्सान खान द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी शिविर लगाकर निशुल्क कम्बल वितरण किया गया। जिसमे गांव क्षेत्र के असहाय, गरीब, निराश्रित, ब्रद्ध महिला व जरूरत मंदों को कम्बल दिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हकीमपुर खंतवां गांव निवासी समाज सेवी डॉक्टर हस्सान खान ने ठंड से बचने के लिए गरीब असहाय को कम्बल देकर राहत प्रदान की। इस मौके पर धाता ब्लाक प्रमुख प्रदीपिका सिंह पति राज नारायण सिंह उर्फ़ राजू ने शिविर में आए गरीब लोगों को अपने हांथो से कम्बल वितरित किए। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे तत पश्चात समाज सेवी हस्सान खान ने क्षेत्रीय पत्रकारों का मलार्पण करते हुए उन्हें पेन,डायरी, व अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर हस्सान खान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि गरीब असहाय की मदद करना यह एक पुन्य का कार्य है। जो हर वर्ष ग्राम निवास स्थान हकीमपुर खंतवां में कम्बल वितरण किया जाता हैं। इन्होने बताया की इस वर्ष 500 लोगों को शिविर में बुलाकर कम्बल दिए गए हैं। जिसमे ऐमापुर, रजा नगर डेरा,हकीमपुर खंतवां शामिल रहे इस कार्यक्रम का संचालन मोहन सिंह ने किया तथा इस मौके पर राज नारायण सिंह उर्फ़ (राजू) ओम प्रकाश गिहार, महफूज खान, पूर्व प्रधान बब्बू तिवारी, सोनू सिंह, सत्यम सिंह, बलराम प्रसाद, लवकुश सिंह, अंशु सिंह, हाजी मुहीउद्दीन, वहाज उद्दीन, हाफिज अफसर अहमद, इमरान खान, सहित सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।