खागा:- एक तरफ सूबे की वर्तमान सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए हर एक भरकश मोहिम चलाकर पर्यावरण पर हर घर एक वृक्ष लगाने की बात क़र रही है जहा दो दिन पहले पर्यावरण को लेकर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें जनपद की जिलाधिकारी अपूर्व दुबे सहित सरकारी विभाग से हर एक ब्यक्ति एक वृक्ष लगाकर सोशल मिडिया पर पोस्ट डालकर पर्यावरण को बचाने के लिए सुर्खियां भी बटोरी लेकिन इसका असर मात्र कुछ ही घंटे देखने को मिला जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के खखरेरु थाना अंतर्गत शिवपुरी चौकी से ठीक 200 कदम की दुरी पर घरवासीपुर व रहमतपुर के समीप इन शातिर वंन माफीयाओं द्वारा हरे भरे वक्षो को काटकर उनका स्टॉक लगाया जा रहा है जिसे दिन के उजालें मे जिम्मेदारों की कार्यशैली को ठेंगा दिखाते हुए हैंड्रो से लोडिंग क़र बड़े शहरों पर ले जाकर मोटी रकम मे बेंचा जा रहा है आखिर इन वंन माफीयांओं पर कब होगी कार्यवाही इस पर बड़ा सवाल पैदा हो रहा है पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार के नुमाइंदे दिन रात हर घर के सामने एक वृक्ष लगाने की मोहिम चला रखी है जिसको नष्ट करने पर तुले क्षेत्र के कुछ तथाकथित वंन माफीयां अब किनका संरक्षण प्राप्त है इन शातिर किस्म के वंन माफीयांओं को इसकी निष्पक्ष जांच होने की जरूरत है और इन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए इसी प्रकरण को लेकर ज़ब वंन विभाग के अधिकारीयों से सम्पर्क साधा गया तो किसी नें फोन उठाने की जहमत नहीं समझी किसी के सेल फोन पर बराबर घंटी बजती रही तो किसी के मोबाईल बंद बताएं गए अब इस पर किसका दोष दिया जाए हो सकता है इन्ही का संरक्षण प्राप्त हो इन वंन माफीयााओं को तभी तो इनके फोन बंद बताएं जा रहे है कुल मिलाकर क्षेत्र मे माफीयांओं का कहर पूरी तरह से जारी है जिनको देखने वाला कोई नहीं है//