फतेहपुर आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में एड्स जागरूकता व एचआईवी परीक्षण अभियान ज्वालागंज रोडवेज बस स्टैंड के समीप चलाया गया।इस अवसर पर 72 ई रिक्शा चालकों,बस ड्राइवरों व आमजनमानस का एचआईवी परीक्षण किया गया।इस अवसर पर डॉ अनुराग ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध,एचआईवी संक्रमित सुई व सीरिजों के साझा उपयोग से,संक्रमित माता से उसके शिशु को,संक्रमित रक्त या रक्त उत्पादों के प्रयोग से एड्स होने की संभावना होती है।एचआईवी किसी मच्छर के काटने से,किसी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से एड्स नहीं फैलता है।इसलिये हम सभी को असुरक्षित यौन संबंध से बचना होगा व सुई और सिरिंज का साझा न करें,गर्भवती महिलाओं को पहली तिमाही में एचआईवी की जांच करानी चाहिये साथ ही रक्त व रक्त उत्पाद पंजीकृत ब्लड बैंक से ही लेना है।इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ कार्ति विजय,ज्वालागंज चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार,लैब टेक्नीशियन महेंद्र सिंह,अनुराग,टीबी/एचआईवी कोऑर्डिनेटर नसीम,फील्ड लेबल वर्कर प्राचीज श्रीवास्तव,रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह,गोरेलाल,संजय श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,अभिनव श्रीवास्तव,अनुज कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।