फतेहपुर,जिले के खागा नगर पंचायत एवं ऐराया, धाता, विजयीपुर ब्लॉक क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।जहां एक ओर उनके विचारों को सुना गया।तो वहीं आवास के लाभार्थियों को घर की चाबी एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया।खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान,चेयरमैन गीता सिंह, प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह आदि ने प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर दीर्घायु की कामना की।साथ ही स्वच्छता का संदेश देते हुए झाड़ू लगाई।उधर खागा नगर में निकलने वाली भगवान विश्वकर्मा की विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक के कर कमलों से हुआ। नगर पंचायत परिसर में आज 17 अगस्त को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन के अवसर पर नगर पंचायत में विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान एवं चेयरमैन गीता सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाकर कर प्रधानमंत्री को तिलक लगाकर उनका 74 वां जन्मदिन मनाया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।वहीं प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ परिसर में विधायक,चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह सहित विशिष्ट लोगों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का पैगाम दिया।उसके बाद नगर पंचायत के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह सभाकक्ष में सभी लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देव हुति पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह, सभासद यशोदा देवी,यशवंत सिंह, अखिलेश मौर्य,रामप्रकाश सिंह,सुरेंद्र सिंह,निगम कुमार,राकेश सिंह,प्रमोद कुमार,कार्मिक संदीप कुमार सहित नगर के विशिष्ट लोग मौजूद रहे।विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में जनता को राहत देने का काम किया जा रहा है,चाहे आयुष्मान कार्ड हो,आवास हो, उज्ज्वला योजना हो,किसान सम्मान निधि हो,सभी योजनाएं जनता को सीधे लाभान्वित कर रही हैं। खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने विश्वकर्मा शोभा यात्रा को रवाना किया गया। देव शिल्पी विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने बड़े हनुमान मंदिर से निकलने वाली विशाल शोभा यात्रा को फीता काट कर रवाना किया।इस मौके पर विधायक ने विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं।भगवान विश्वकर्मा की रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई गंतव्य तक पहुंची जहां वक्ताओं ने जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना किया गया।