राष्ट्रीय हिंदी दैनिक संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
राम नगर बाराबंकी तहसील क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लोधौरा है।उसी पंचायत लोधौरा में पर्यटन स्थल लोधेश्वर महादेवा है।गाटा संख्या आवादी नम्बर 54मै जनता द्वारा बताया जाता है कि शिव अर्चन तालाब है उसी आवादी नम्बर 54मै खेमराज उर्फ मुन्ना शाह पुत्र सोभेशाह जो महादेवा के निवासी थे। खेमराज उर्फ मुन्ना शाह ने बताया था कि यह मेरी जमीन है पूर्व में मैं जिला पंचायत से मुकदमा जीता था।उसी जमीन पर में काबिज हूं कुछ दिन के बाद में खेमराज उर्फ मुन्ना शाह ने वर्तमान प्रधान राजन तिवारी को जनता द्वारा बताया जा रहा है कि आवादी नम्बर 54मै खेमराज उर्फ मुन्ना ने अस्सी फुट जमीन प्रधान राजन तिवारी को बैनामा किया था।राजन तिवारी का कहना है कि महादेवा में जब से खेमराज ने तहसील रामनगर में बैनामा किया था।तभी से मैं काविज चला आ रहा हूं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि पैसे की अभाव से मैंने रोड के किनारे मैंने जब सपा की पूर्व में थी।उसी अस्सी फुट में आधा निर्माण कार्य किया था।जो वर्तमान माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आदेश पर काशी के तर्ज पर पीडब्ल्यूडी द्वारा चौड़ीकरण का कार्य चालू होने से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया था। प्रधान राजन तिवारी ने बताया कि बैनामा कि शेष पीछे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया था।आज लगभग 5 बजे के करीब पर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार रामनगर,व महादेवा चौकी के दिवान धर्मेंद्र सिंह व अजय सिंह दिवान, लेखपाल गुरु शरन व वीर सिंह आवादी नम्बर 54मै पहुंच कर मेरी बैनामा की जमीन अर्ध निर्मित निर्माण को बुल डोजर से गिर वा दिया गया।यह सोच नीय विषय है।जब क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा नायब तहसीलदार से जान कारी चाहि तो नायब तहसीलदार ने बताया कि धारा 33वधारा42ए की कार्रवाई चल रही है उसी आदेश का अनुपालन किया गया है।जब तहसील प्रशासन ने महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी से पूछा गया तो अपने को पल्ला झाड़ ते हुए कहा मैं तो छुट्टी पर था प्रधान राजन तिवारी ने रात्रि में निर्माण कार्य किया है।