बुलडोजर चलने से कई परिवार रोड पर गुजर बसर करने पर मजबूर
फतेहपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य दिलसिया ने आज ग्रामीणों के साथ मिलकर जिला अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम गाजीपुर परगना गाजीपुर तहसील व जिला फतेहपुर में आरजी निजाइ की नई गटर संख्या 1893,1894,1895, व 1896 जो दौरान चकबंदी मरघट के खाते में चकबंदी अधिकारियों द्वारा दर्ज कर दिया गया है जिसके पुराने नंबर 2720,2721 व 3223 जो ग्राम पूर्व प्रधान व लेखपाल मकान बनाने हेतु आज से लगभग 45 वर्ष पहले दिया गया था पीड़ितों ने उन्होंने बताया कि तब से मकान बनाकर सब परिवार जीवन यापन कर रहे हैं परंतु 19 सितंबर सन 2023 को राजस्व अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जेसीबी मशीन लेकर जाकर बिना सूचना दिए मनमाने तरीके से लोगों के मकान पर बुलडोजर चला दिया मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामीणों का ग्रह कृषि का सामान सड़क पर पड़ा हुआ है परिवार के छोटे-छोटे बच्चे रोड पर गुर्जर करने पर मजबूर है उन्होंने बताया कि उन्हें सरकारी आवास आवंटित किया जाए