अध्यापिको की कड़ी मेहनत से बच्चों में निखर रहा हुनर जनपद का पहला विद्यालय जो डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की थीम पर मनाया गया 15 अगस्त

हम भीमराव के बच्चे हैं हमको भी समझा देना, संविधान निर्माता जान बचा लेना तू है भारत विधाता उनको बतला देना, थीम पर कार्यक्रम आयोजित।

फतेहपुर में 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां सरकारी कार्यालयों से लेकर हर घर तिरंगे की थीम पर झंडा रोहण किया गया इस दौरान जनपद भर में खुशी की लहर झलकती रही जहां देश भक्ति के सराबोर में डूबे जनपदवासियों से भारत माता की जयकारे की आवाज गूंजती रही वहीं देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को भी नमन किया गया।इस दौरान प्राथमिक विधालय से लेकर जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने देश प्रेम के प्रति अपने हुनर व कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस पर खुशी जाहिर की गई। जहां आपको बता दें विजयीपुर विकास खंड के खेमकरनपुर बसई कंपोजिट विधालय चर्चा का विषय बना रहा विधालय के नन्हे मुन्ने बच्चों में 1 क्लास से लेकर 8वीं क्लास के बच्चों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गाना के बोल – हम भीमराव के बच्चे हैं हमको समझा देना, बचने,तेरी मिट्टी में मिल जावां,न्नहा मुन्ना राही हूं,हर घर मैदान,पर्यावरण संरक्षण,देश‌ रंगीला,देश प्यारा है हमारा मेरे प्यारे वतन की थीम पर कार्यक्रम पेश‌ किया गया। कार्यक्रम को लेकर लगातार 1 सप्ताह से शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत के चलते बच्चों द्वारा कार्यक्रम को संपन्न किया गया।इस दौरान इस विशेष रूप से कार्यक्रम के सहयोग में प्रधानाचार्य- सुरेन्द्र सिंह यादव, राम करन, फैशल सिद्दीकी, सहित तमाम शिक्षिकाओं की जी तोड़ मेहनत ने बच्चों में हुनर तलासने का काम किया है। जहां कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here