बाराबंकी। जनपद के नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर का प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके कार्यालय पर सम्मानित किया गया। नवागत जिला अधिकारी को सम्मानित करने के उपरांत चेयरमैन श्री यादव ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के जनपद का कार्यभार संभालते ही फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही से पीड़ितों को न्याय की आस जगी है।
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संयोजक निर्मल सिंह यादव एडवोकेट, प्रदेश सलाहकार रामप्रवेश यादव, प्रदेश महासचिव राजबहादुर यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार, बंकी ब्लॉक मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा थाना जहांगीराबाद पहुंचकर चेयरमैन व जिला मीडिया प्रभारी द्वारा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इमामुल व महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षी सविता यादव को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here