फतेहपुर…जिले के रामपुर थारियावं नेशनल हाईवे पर स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, द्वारा ‘कुक्कुट पालन’ निशुल्क दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया | इस अवसर पर एसएलबीसी के प्रबंधक रितेश राय मुख्य अतिथि रहे |
संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बतायाकि कुक्कुट पालन का महत्व एवं उनके उत्साहवर्धन के साथ संस्थान एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है! मुख्य अथिति रितेश शर्मा ने कुक्कुट पालन क्यों करें और अपनी आय बढाने हेतु इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई! सस्थान में मुर्गी पालन, बकरी पालन, मोमबत्ती, अगरबत्ती, सहित अन्य लघु उद्योग खोल कर बेरोजगार स्टुडेंट्स घर की आमदनी!साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ साथ बैंक योजनओं की विस्तृत जानकारी दी गई! जिससे आगे चलकर प्रशिक्षणार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए तथा कैसे बैंक से जुड़कर ही कैसे आगे व्यवसाय में समृद्धि करी जा सकती है! इसके फायदे भी बताए | इसके साथ ही कहाकि प्रशिक्षण के उदेश्य को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प होकर काम शुरू करने की अपील की| प्रशिक्षणार्थियों के मूल्यांकन एवं प्रमाण के लिए लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक जांच के बाद मुख्य अथिति ने सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये ! इस अवसर पर संकाय सदस्य सत्येन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संस्थान से महेंद्र कुमार , ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे|