ससुरालियों ने महिला को मारपीट कर भगाया,थाना पुलिस ने नही की सुनवाई,न्याय के लिए भटक रही महिला
संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर //थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर मजरे सरकंडी गांव की रहने वाली महिला गुड़िया देवी ने थाना पुलिस को तहरीर दिया और आरोप लगाया कि उसकी शादी वीरेंद्र निषाद के साथ 5 साल पहले हुई थी।शादी के तीन साल बाद पति और ससुराल वाले दहेज कम लाने की बात कहकर मारपीट करते थे।
तीन साल पहले मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया उस समय में गर्भवती थी।उसके बाद मैंने एक बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम अयंक रखा। मेरा पति 8 दिन पहले मुझे लेकर आया और साथ रखने की बात कही। दो दिन पहले सभी लोगों ने एकराय होकर मेरे बेटे और मुझे मारने की बात और 26 सितंबर की सुबह 8 बजे पति ने मुझे लाठी डंडे से बहुत मारा उसके बाद शाम को करीब 3 बजे के आस पास मेरे पुत्र को सास ने समोसा में जहर देकर खिला दिया। जब मुझे जानकारी हुई तो डॉक्टर के पास लेकर गई तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जब मृत बच्चे को लेकर घर आई तो पति और देवर ने जबरन बच्चे के शव को छीनकर ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया। जबकि मैं पोस्टमार्टम कराने के लिए कह रही थी। उसके बाद मुझे भी घर से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि इस मामले में थाना पुलिस ने कोई सुनवाई नही किया।
इस मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। इस मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। चौकी प्रभारी सरकंडी इस मामले को देख रहे है। दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।