फतेहपुर। हसवां विकास खंड के सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव में शनिवार को नाबार्ड और बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया। थरियांव शाखा प्रबंधक डीके पांडेय ने अपने संबोधन में समूह की सखियों को बताया कि प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वर्तमान में हो रही बैंकिंग में धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करें। आम जनमानस को बताएं कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी और आधार संख्या न बताएं। किसी भी बैंक की कोई भी शाखा ये सब नही पूछती है। ब्लॉक मिशन मैनेजर निधि गुप्ता ने समूह को संचालित करने,सामाजिक सुरक्षा व बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि समूह की सखियों से अच्छा व्यवहार कर समूह को ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है।इस मौके पर ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश कुमार मौर्य,सुनील कुमार,रवि कुमार,कुलदीप कुमार,आशीष कुमार समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here