💥
👉फतेहपुर थरियांव मे डिवाइडर से बाइक टकराई हादसे में तीन दोस्तों घायल,एक युवक की मौत,एक कानपुर रेफर,एक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
👉_फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में आज शाम एक सड़क हादसे में तीन दोस्त घायल हो गए,
जिनमें से एक युवक की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 6:15 बजे हुआ, जब अपाचे मोटरसाइकिल (गाड़ी नंबर UP 78 HW 9309) फतेहपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे थे । बिलंदा पश्चिमी बाईपास के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।_
घायलों युवकों का संछिप्त विवरण:
1. दिलशाद (पुत्र अनीश, निवासी मुराइन टोला): गंभीर चोटें आईं, कानपुर रेफर किया गया।
2. नंदन कोरी (पुत्र अज्ञात, निवासी मुराइन टोला): गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत ।
3. राजा (पुत्र मो. नसीम, निवासी मुराइन टोला): बाइक चला रहे थे, उन्हें कोई चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, निंदनीय यह रहा की सूचना के बावजूद सरकारी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी,दोनों घायलों को प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया।_
प्रथम दृष्टया बाइक की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना हादसे की वजह मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर लिखी जाने तक मे नंदन कोरी के परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया प्रशासन को लिखित में देने के बाद शव लेकर घर चले गये ।
फतेहपुर थरियांव मे डिवाइडर से बाइक टकराई हादसे में तीन दोस्तों घायल,एक युवक की मौत,एक कानपुर रेफर,एक का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज