रायबरेली डा. मनोज पांडेय भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हुए लेकिन पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने से दूरी बनाए हुए हैं। अमित शाह के साथ मनोज पांडेय के घर पहुंचे पार्टी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को लेकर लोग यह मान रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच मतभेद मिट गए हैं। हालांकि अदिति सिंह की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है।

रायबरेली में चुनावी समीकरण हर पल नए मोड़ ले रहा है। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रायबरेली पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह जनसभा के बाद सीधे ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के आवास पहुंचे। गृहमंत्री ने मनोज से मुलाकात की और करीब 30 मिनट उनके आवास पर बिताया। उनके एक ओर मनोज बैठे थे तो दूसरी ओर दिनेश। अमित शाह का ऊंचाहार विधायक के घर जाना, परिवार के साथ भोजन करना रायबरेली के सियासी समीकरण का एक अहम हिस्सा कहा जा रहा है। गृहमंत्री की जनसभा के दौरान सोशल मीडिया पर वसूलों से समझौता न करने लिखकर पोस्ट करने वाली सदर विधायक आदिति सिंह भी मंच पर मौजूद रहीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और न अपील की।

कहा जा रहा, मिटी दूरियां
डा . मनोज पांडेय भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हुए, लेकिन पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने से दूरी बनाए हुए हैं। अमित शाह के साथ मनोज पांडेय के घर पहुंचे पार्टी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को लेकर लोग यह मान रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच मतभेद मिट गए हैं।

हालांकि अदिति सिंह की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। कई मायनों में गृहमंत्री का आना पार्टी को मजबूती देने वाला माना जा रहा है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा प्रस्तावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here