खखरेरू फतेहपुर : बिजली की सार्ट सर्किट से खड़ी फसल में लगी आग जिससे 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंण्ड धाता व थाना खखरेरू के अंतर्गत आने वाले गुरसन्डी गांव में गेहूं की फसल में भयंकर आग लग जाने के कारण लगभग 2 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया बीते दिन दिनांक 20/04/22 को लगभग शाम4बजे खखरेरू थाना अंतर्गत आने वाले गुरसन्डी गांव में अचानक आग लग जाने से चंद्रिका प्रसाद मिश्रा निवासी गुरसन्डी की 2 बीघा गेहूं जलकर राख हो गई ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर आग को आनान फानन किसी प्रकार बुझाया साथ ही पास में ट्यूबवेल होने के कारण आग से राहत मिली चंद्रिका प्रसाद मिश्रा ने बताया कि न ही पुलिस प्रशासन को सूचना दिया गया है न ही फायर ब्रिगेड को सूचना दिया गया शायद पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई होती तो आग में काबू जल्दी पाई जा सकती थी लेकिनआग का विकराल रूप देख कर स्वयं एवं ग्रामवासीयों के साथ बुझाने का प्रयत्न करने लगे इसी बीच दोनों विभागों को सूचना नहीं दे पाए एवं इसी बीच चंद्रिका प्रसाद मिश्रा का 2 बीघा गेहूं जलकर राख होने के बाद हिंदुत्व सुरक्षा सेना के जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा ने खागा विधायिका कृष्णा पासवान से बात कर अवगत कराया साथ ही विधायिका कृष्णा पासवान ने मदद का आश्वासन दिया।