रामनगर/बाराबंकी/रामनगर तहसील क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर ग्राम पंचायत लोधौरा में पर्यटन स्थल लोधेश्वर प्राचीन स्थल माना जाता है समाजसेवी सिराज अहमद ने बताया की ग्राम प्रधान राजन तिवारी व क्षेत्रीय लेखपाल संतोष कुमार वर्मा दोनों लोगों ने मिलकर शाम को ठंड बढ़ने से प्रतिदिन जलवाया जाता है अलाव गुड्डू तिवारी ने बताया कि यह अलाव रात्रि भर जलता रहता है। जब सुबह क्षेत्र के शिव भक्त जलाभिषेक करने के लिए पर्यटन स्थल लोधेश्वर में आते हैं। तो इसी अलाव का सहारा लेकर के ठंड से निजात पाते हैं। जबकि होटल पर या चर्चा होती है की अभी तो काम ठंड पड़ रही है। जब ज्यादा ठंड पड़ने लगेगी तो क्षेत्रीय लेखपाल अलाव जलवाने असमर्थ दिखेंगे। अब देखना या है की क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान राजन तिवारी बढ़ती ठंडी में अलाव जलवाते हैं की। जो होटलों क्षेत्रीय जनता चाय पीने आती है जो चर्चा हो रही है यही सत्य होगी ।यह तो राम भरोसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here