बाराबंकी। ब्लॉक सूरतगंज के बैसन पुरवा में रविवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ प्रांगण में आयोजित होने वाले 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के पहले दिन सूरतगंज इलाके के गायत्री साधकों द्वारा ‘आओ- आओ सुहागिन नारि कलश सिर धारण करो’ प्रेरक गायन करते‌ हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम का शुरुआत गायत्री परिवार के वरिष्ठ साधक मौनी बाबा इंद्र बहादुर सिंह महंत ने किया। इस कार्यक्रम में पिंकी सिंह,रेखा सिंह,आशा देवी, निष्ठा सिंह , रागिनी वर्मा, साधना सिंह,रिंकी वर्मा,गीता चतुर्वेदी,अंजू ओझा, गीता देवी,सरोज कुमारी, राजकुमारी वर्मा, ज्ञानेन्द्री वर्मा आदि ने सिर पर कलश रख राष्ट्र जागरण का उद्घोष किया। कार्यक्रम स्थल से सिमली नदी तक नंगे पैर पैदल चलकर बहनों ने वरुण देवता का अर्चन वंदन किया। देवपूजन के क्रम में आचार्य चक्रेश पाण्डेय ने बताया कि नारी परिवार की धुरी एवं राष्ट्र निर्मात्री है। माताओं की जागृति से ही परिवार में सुसंस्कारिता का समावेश होता है। कलश पूजन के द्वारा हमें समता एवं संगठित होने की प्रेरणा प्राप्त होती है। इस अवसर पर राजेश सिंह,कृष्ण मुरारी पाल नेम कुमार गुप्ता , रामवीर सिंह, हिमांशु सिंह, नैतिक सिंह,रवि सिंह, मुन्ना सिंह,रमेश मौर्य, रमेश वर्मा, उमेश वर्मा,रामविजय पाण्डेय, रामबरन वर्मा,कुंवर सिंह, दुर्गेश अवस्थी, अखण्ड प्रताप सिंह सहित अनेकों राष्ट्र प्रेमियों ने हिस्सा लिया। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलराज सिंह ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में 31 मार्च से 04 अप्रैल तक चलने वाले पंच दिवसीय कार्यक्रम में नशा उन्मूलन,विवाहोन्माद प्रतिरोध, पर्यावरण, नारी जागरण, युवा जागृति आदि कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। हर रोज सुबह 8 बजे से यज्ञ में प्रतिभाग हेतु पुरुष वर्ग के लिए धोती कुर्ता अनिवार्य होगा। सायं 7 बजे से पावन प्रज्ञा पुराण कथा में लोक कल्याण जिज्ञासा,परिवार निर्माण, प्रज्ञावतार आदि प्रसंगों के माध्यम से पूज्य गुरुदेव का संदेश दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here