खागा : तहसील परिसर में बीते नौ अगस्त को गिरा इमली का पेड़ भी बड़ा बदकिस्मत है। एक महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी इसे नहीं हटाया जा सका। चार परिवार, जैसे-तैसे पेड़ से बगल से पगडंडी बनाकर निकल रहे हैं। सरकारी सिस्टम में पेड़ ऐसा फंसा कि देखने के लिए तो कई ठेकेदार आए, काटने की हिम्मत कोई नहीं कर सका। हुआ यूं कि सरकारी जमीन पर होने के कारण पेड़ पर प्रशासनिक अधिपत्य है। सड़क किनारे होता या फिर किसी बड़े अधिकारी के आवागमन का रास्ता बाधित होता तो तत्काल ही इसे रास्ते से हटा दिया जाता। अब सरकारी जमीन पर गिरे पेड़ को पूरे सरकारी सिस्टम से गुजरना होगा, जिसके लिए उसे नीलामी और अच्छी कीमत के साथ ही काटे जाने वाले विशेष दिन का इंतजार करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here