बाराबंकी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सिद्धू अब हमारे बीच नहीं रहे सोमवार को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका निधन हो गया उनके निधन की सूचना मिलते ही समूचे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके आवास पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा

मिली जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार सिंह सिद्धू लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे चार दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उनकी दोनों किडनी फेल हो जाने के चलते आज सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया सुधीर कुमार सिंह सिद्धू के निधन की सूचना मिलते ही पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देने के लिए भाजपा नेता समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं व नगर वासियों का हुजूम राजकमल रोड स्थित उनके आवास पर उमड़ पड़ा स्वर्गीय सिद्धू के बड़े पुत्र जयदीप सिंह ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे नागेश्वर नाथ शमशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here