बस्ती। जिला प्रशासन मीटिंगों में भले ही खाद बीज आपूर्ति का दावा कर अपना पीठ थप थपा ले परन्तु धरातल पर गोदामों से बुआई के सीजन में गेहूँ के बीज गायब हैं और जिम्मेदार किसानों को प्राइवेट दुकानदारों से खरीददारी की मुफ्त में सलाह देकर गुमराह करने में व्यस्त हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक ओर जहाँ जिला प्रशासन गोदामों पर खाद एवं बीज उपलब्धता का दावा कर रहा है वहीं दूसरी ओर गोदामों से खाद एवं बीज गायब है और किसान खाद एवं बीज की खोज में मारामारा फिर रहा है । बीज गोदाम के जिम्मेदार अपनी कमीशन की दुकानों से गैंहूँ के बीज की खरीददारी की सलाह देकर अपना कमीशन पक्का करने में लगे हैं।
गेहूँ के बीज की उपलब्धता के हकीकत की बात करें तो कप्तानगंज बीज गोदाम पर गेहूँ का बीज नहीं उपलब्ध है और बीज गोदाम के जिम्मेदार जुड़ईपुर के दुकानदार से गैहूँ के बीज की खरीददारी की सलाह दे रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति जनपद में स्थित सभी बीज गोदामों की है जो सरकार के खाद बीज उपलब्धता के दावों की दिन रात पोल खोल रहे हैं। जिला प्रशासान द्वारा किए जाने वाले खाद बीज के उपलब्धता के दावों व गोदामो पर बीजों की अनउपलब्धता सरकार की साख एवं विश्वसनीयता को कमजोर कर रही है।