खखरेरू फतेहपुर , स्वच्छ भारत अभियान के तहत लाखों रुपए सरकार के द्वारा खर्च करके गांव-गांव शौचालयों का निर्माण कराया गया निजी इज्जत घरों के अलावा ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार सार्वजनिक शौचालय का उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे हैं जानकारी के अनुसार विकास खण्ड विजईपुर के अन्तर्गत आने वाले तक्कीपुर मजरे कठरिया में विजईपुर धाता रोड पर बना प्राथमिक विद्यालय के सामने सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है जिस पर हर समय शौचालय घरों के प्रत्येक कमरे में ताला लटका रहता है जबकि इसी रास्ते से होकर लगभग जिले तथा विकास खण्ड के आला अधिकारी जैसे ग्राम पंचायत अधिकारी एडीओ समेत अन्य उच्च अधिकारी भी इसी रास्ते से आते जाते रहते हैं लेकिन किसी की भी नजर इस ताला लगे सार्वजनिक शौचालय पर नहीं पड़ती है इस बिषय में ग्रामीण कलेशर राजू मेवा लाल जसवंत सिंह पटेल ननकवा अनार सिंह यादव सुभाष आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस शौचालय का ताला सार्वजनिक यूज के लिए कभी भी आज तक नहीं खुला है ग्राम प्रधान की मर्जी से सफाई कर्मी हफ्ता 10 दिन में आ करके सिर्फ इस शौचालय की सफाई करके ताला लगाकर चला जाता है इसी प्रकार ग्राम पंचायत दरियामऊ में भी सार्वजनिक शौचालय में ‌ताला‌ लटकता रहता है,ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम का सार्वजनिक शौचालय ग्राम पंचायत ‌भवन की बाउन्ड्री वाल के अन्दर बना हुआ है जब पंचायत ‌भवन की बाउंड्री में लगे गेट में ताला लगा रहता है तो उसके अंदर बने सार्वजनिक शौचालय में ‌ताला‌ लटकना लाजमी है इस बिषय में खण्ड विकास अधिकारी उज्जवल सिंह से बात करने पर बताया कि सार्वजनिक शौचालय समूह को आवंटित किया जाना‌ है अभी तक तक्कीपुर कठरिया तथा दरियामऊ गांव का शौचालय समूह को आवंटित नहीं किया गया होगा इसीलिए ताला लगा होगा जल्द ही समूह को आवंटित कर ताला खुलवाया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here