दबंगों ने वर्तमान ग्राम प्रधान को दी जान मारने की धमकियाँ.
फतेहपुर….. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के उच्च अधिकारियों की चौखट पर ग्राम प्रधान ने न्याय के लिए लगाई गुहार! सरकारी जमीन पर दबंगों का लगातार कब्जे हो रहा है! वही अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है! क्या बड़ी घटनाओं पर है इंतजार!
हथगाम ब्लॉक क्षेत्र के गौरा बुर्जेग
गाँव निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान अब्दुल कलीम ने जिले डीएम और एसपी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया है कि गौरा ग्राम सभा 864 की गाटा संख्या में उपकेन्द्र, प्राथमिक विद्यालय और पंचायत घर के अलावा कुछ जमीन शेष पडीं हुईं हैं! उस जमीन पर गाँव के दंबग दो दंबग व्यक्ति उक्त जमीन पर जबरदस्त कब्जा करते हुए ! 10 जून 2021 मिट्टी डाल दिया गया तो तो उच्च अधिकारियों के निर्देश दिए काम रूक गया! लेकिन 20 फरवरी 2022 पुनः दबंगों ने ईट और मोंरग से निर्माण शुरू कर दिया गया है! शासन और प्रशासन को बार बार लिखित सूचना देने के बाद भी दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं किया गया! और कानून की लाचार व्यवस्था के कारण इस वक्त मौके पर दंबगई के चलते आठ पिलर खड़े कर दिया गया है! हथगाम थाना प्रभारी को भी प्रार्थना पत्र दिया गया है! लेकिन पुलिस भी रूचि नहीं ली है! कब्जेदारों हौसले बुलंद है! वही ग्राम प्रधान ने बताया कि जब जिले के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र में सारा मामले अवगत कराया गया और मौके पर मैंने अधिकारियों की चौखट पर दौड़ रहा हूँ! लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है! वही दबंगों ने मेरी हत्या के लिए तानेबाने बना रहे हैं! जिसका मेरे पास वीडियो मैहजूद है! जिससे मेरा पुरा परिवार भयभीत हो चुका है! अगर समय रहते अधिकारियों की नींद नहीं खुली तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है! और देखने वाली बात होगी क्या इन दबंगों पर मुख्यमंत्री का बुल्लडोजर चलेगा या फिर दबंग सरकारी जमीन पर कब्जि हो जाये!