किशुनपुर फतेहपुर
सघन पल्स पोलियों अभियान में औचक निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ डा0 राजेंद्र कुमार वर्मा ने विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र में घर-घर जाकर जांच किया ताकि कोई बच्चा छुटने न पाये मां शीतला ब्रिक फ़ील्ड में निरीक्षण के दौरान दो बच्चों की पोलियो की खुराक से अछूता रह जाने पर मौके पर कर्मचारीयों को फटकार लगाई इसके अलावा टेसाही खुर्द में काम रह टीम नं0 चौदह के साथ भ्रमण कर घर घर जाकर दो सौ छियालिस बच्चों को प्रतिरक्षित किया सुपरवाइजर मनोज कुमार श्रीवास्तव को आवश्यक निर्देश भी दिए वहीं श्री वर्मा ने बताया कि सरकार की सेवाएं बेहतर तरीके से आम तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है