फतेहपुर.. जिले के हसवा बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने माह सितंबर के सुपोषण जगरूकता अभियान की रैली का ब्लॉक परिसर में आयोजन किया गया। जिसमें हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने छठवां राष्ट्रीय पोषण रैली की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पोषण रैली को कार्यकत्रियों और सहायिकाओं में नितिन सिंह, सुखदा देवी, प्रेमा सिंह, किरन सिंह गायत्री देवी आदि अपनी अपनी आवाजों से नारे बुलंद करते हुए बोल रही थी कि सही पोषण देश रोशन, माँ का पहला दुध पिलाओगे। बच्चों को स्वस्थ्य बनाओ पुरा पोषण- पुरा प्यार, बच्चों का है पहला अधिकार। छ:माह तक स्तनपान कराना है, बच्चों को कुपोषण से बचाना है,छ:माह तक सिर्फ स्तनपान कराना है। माँ स्वास्थ्य रहेगी तो बच्चे भी स्वास्थ्य जन्म लेगे। हसवा बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि क्षेत्र की सभी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सही समय पर केंद्र खोल कर बच्चों शिक्षा और पोषण वितरण करने की किसी तरह की शिकायत आई कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।
इस मौके पर एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, रामबाबू कुशवाहा, जयकरन, एवं सुपरवाइजर विमला शर्मा, फूल कली एवं सत्येंद्र वर्मा सहित अन्य कार्यकत्रियां और सहायिकाएं मैहजूद रही।