उड़द और मूंग की फसलों में फेरोमोन टैप करे छिड़काव.
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में फसल सुरक्षा के लिए जाने माने वैज्ञानिक डॉक्टर जगदीश किशोर ने छोटे-बडे़ सभी किसानों को सलाह दिए गए हैं!
कि अप्रैल माह से जून माह में सैकड़ों हेक्टेयर में उड़द मूंग की बुवाई की गई है !इस परिवेश में अधिक तेज धूप होने के कारण खेतों की नमी सुख जाती है! जबकि तापमान 42 से 44 के बीच में चल रहा है ! इस समय पर चूड़ीदार कीड़े का फसलों में तेजी से फैलता हुआ बढ़ रहा है! जिससे किसानों को फसलों को बचाने के लिए फेरोमोन ट्रैप एक बीघा में तीन तथा नीम आयल 5 एम एल पर लीटर आफ वॉटर के अनुपात में या 50 एम एल पर लीटर ऑफ वाटर नीम का रस का छिड़काव कर सकते हैं !इससे हमारे जनपद में और प्रदेश में जहां कहीं भी मधुमक्खी पालन का कार्यक्रम भी चल रहा है! उसके लिए मधुमक्खी भी सुरक्षित रहेगी! यदि मधुमक्खी का पालन नहीं हो रहा है !तो ईम्मामेटीन बेजियांट 8gm/ लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव किया जा सकता है!