सहारनपुर , नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस 06 दिसम्बर के अवसर पर 04 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कश्मीर सिंह ने बताया कि 04 दिसम्बर को यूनिवर्सल एजूकेशन एकेडमी हयात नगर खताखेडी में हाऊसहोल्ड एलपीजी प्रशिक्षण, इमरजेन्सी फर्स्ट ऐड प्रशिक्षण तथा अभ्यास प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। 05 दिसम्बर को आर्य समाज कन्या इन्टर कॉलेज मटिया महल खालापार में एलीमेन्ट्री फायर सेफ्टी भूकम्प सुरक्षा तथा भूकम्प से बचाव की मॉकड्रिल, 06 दिसम्बर को प्रभागीय कार्यालय गांधीपार्क एवं सरसावा में विभागीय ध्वजारोहण एवं आपदा प्रबंधन विषयक गोष्ठी, 07 दिसम्बर को राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में सीपीआर प्रशिक्षण, एलीमेन्ट्री फायर सेफ्टी प्रशिक्षण तथा भूकम्प से बचाव की मॉकड्रिल, 11 दिसम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय हाई स्कूल नौगांवा शाकुम्भरी रोड पर भूकम्प सुरक्षा एवं प्रशिक्षण तथा मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
———————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here