सूरतगंज , बाराबंकी जनपद बाराबंकी के ब्लॉक सूरतगंज के ग्राम जफरपुर मे एग्रो स्टार कंपनी के द्वारा एक मीटिंग की गई जिसमें तमाम किसान मौजूद रहे । वहीं किसानों को यह भी बताया गया है कि कौन सी दवाई को किस फसल में डालना है। और वहीं एग्रो स्टार कंपनी की तरफ से किसानों को एक एक गेंहूँ काटने का हसिया भी वितरित किया गया है । और कई किसानों ने इस कंपनी का प्रोडक्ट इस्तेमाल भी किया है । तो किसान भी काफी खुश दिखाई दिये । और वहीं किसान भाई बहुत दूर दूर के गाँवों से आकर प्रतिभाग किया इस ऐग्रो स्टार की कंपनी ने सभी किसानों को गमछा पहनाकर किसानों का सम्मान भी किया । वहीं एक लोग प्रथम स्थान प्राप्त कर दवा स्प्रे करने वाली मशीन पाकर सभी को खुशी की लहर दौड़ गई । किसान भाईयो ने बताया कि इस कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा काम करता है खेती में किसानों ने कई इस कंपनी की तारीफ करते हुए कहा कि यह कंपनी किसानों को अच्छे से प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है । मुख्य अतिथि डॉ सौमित्र द्विवेदी भी उपस्थित रहे । एवं नवीन वर्मा , आदर्श वर्मा , अनूप वर्मा , पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here