फतेहपुर।विजयीपुर क्षेत्र के अंतर्गत अमनी गांव में स्वाखा वीर बाबा के मेले में उमड़ी भीड़ क्षेत्र के अमनी गांव में दीपावली पर्व के बाद आने वाले अमावस्या के बाद पडने वाले पहले और दूसरे सोमवार को स्वाखा वीर बाबा मंदिर में मेला का आयोजन होता है। मेला में आने वाले ग्रामीण पहले मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और अपनी सलामती की दुआ मांगते हैं फिर मेले का आनंद लेते हैं। मेले में बाश की लाठी, मिट्टी के बर्तन, सिंघाड़ा ,बर्तन एवं घर में उपयोग होने वाले सामग्री की प्रमुख रूप से खरीदारी होती है महिलाओं ने जहां घरेलू सामान की खरीदारी की वही बच्चों ने खिलौने खरीदे मेले में दूर-दूर गांव में आए लोगों का तांता लगा रहा बच्चे फास्ट फूड का लुक्स उठाया तो वहीं महिलाओं ने हर माल पांच दस रूपये की दुकानों में जमकर खरीदारी की मेले में ज्यादा भीड़ सस्ती हरमाल की दुकानों में देखने को मिली। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी की पुलिस मेले में चारों तरफ मुस्तैद रही खासकर महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से महिला कांस्टेबल की तैनाती भी रही इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मुन्नीलाल( हरिस्चन्द्र),रामचन्द्र,सोहन,बधई,रवि,बीरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here