फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर फ्लाई ओवर के समीप 11 हज़ार हाइटेंसन लाइन की चपेट में आकर एक कावड़िया गम्भीर रूप से झुलस गया। इलाज के लिए उसको अस्पताल पहुंचा गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गाँव निवासी मौजी लाल रैदास का 25 वर्षीय पुत्र रज्जन रैदास बीती शाम अपने गाँव निवासी कावड़ियों के साथ मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर गंगा घाट जल लेने जा रहा था। जब वह मलवा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर फ्लाई ओवर के समीप पहुंचा। तभी अपने हांथ में लिए गीला हरा बाँस को उसने खड़ा किया तो ऊपर से गुज़री 11 हज़ार बिजली की हाइटेंसन लाइन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ डॉक्टर ने जाँच के उपरांत उसे मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया। वही उसके साथ अस्पताल पहुंचे गाँव निवासी कावड़िया राम कुमार पासवान ने बताया। हम लोग गाँव से लगभग 2 दर्जन कावड़िये आदमपुर गंगा घाट जल लेने जा रहे थे। मृतक के पास हरा लम्बा बांस था रास्ते मे उसने जैसे ही उसने खड़ा किया ऊपर से 11 हजार हाइटेंसन लाइन से छू गया। जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से झुलस गया अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर उसके घर वालो को हुई तो जब से उसकी माँ श्याम कली, भाई बीरन, सज्जन, राजेश व रमेश का रोरो कर हाल बेहाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here