खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन रॉयल गेस्ट हाउस में किया गया। प्रभारी व विधायक समेत सभी आगन्तुकों का कार्यकर्त्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में सभी वार्डो के परिसीमन,मतदाताओं की संख्या समेत कई बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के काम मे लग जायें। कोई भी मतदाता वोटर कार्ड में छूट न पाये इस पर जोर दिया। प्रभारी राजकिशोर साहू ने कहा कि आगामी दीपावाली के त्योहार में पार्टी के घोषित कार्यक्रम को नगर पंचायत क्षेत्र में सभी लोग एक जुट होकर मनायें। त्योहार के दौरान मिट्टी की दिवाली से कमल के फूल की रंगोली बनाकर त्योहार मनायें। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ( पप्पू सिंह ) ने कहा कि विधायक जी की मेहनत से ही नगर पंचायत बनी हैं। इन्हें अपने भारी मतों से जीत कर भाजपा का परचम लहराना है। इस अवसर पर संयोजक प्रदीप बाजपेयी, कुलदीप भदौरिया, विकास पासवान, हिमांशु त्रिपाठी, ज्ञान चन्द्र केशरवानी, विनय गुप्ता , राजेश सिंह, अशोक दुबे,आशीष त्रिपाठी ,संदीप अग्रहरि सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here