खैर/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी जितेंद्र निवास शिवाला खुर्द तहसील खैर जिला अलीगढ़ गाटा संख्या 1108 में बनवारी लाल पुत्र एसडीएम महोदय के यहां कर्व का मुकदमा विचाराधीन है एवं जिला न्यायालय द्वारा स्टेट भी लिया गया है मौके पर हमारी पौने पांच बीघा जमीन पर प्लाटिंग हो रखी है एवं उसके पीछे पौने तीन बीघा जमीन पर धान की फसल बो रखी है दिन गुरुवार को लगभग 10:00 बजे सुबह हमारी जमीन से कपास की हमारी फसल काट ली गई जिसका मेरे माताजी विमलेश देवी ने जाकर विरोध किया गया तो बनवारी लाल एवं सूरजपाल ,संदीप, प्रदीप द्वारा धक्का देकर मेरी माता जी को गिरा दिया गया एवं उनके साथ छेड़छाड़ की और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की जब मेरी मां ने हल्ला मचाया तो वहां पर मौजूद लोग इकट्ठा हुए मौके पर पहुंचे कर मेरी माता जी को उनके चंगुल से छुड़ाया पड़ोसी व्यक्तियों द्वारा मुझे सूचना देने पर मैं खैर से शिवाला आया और चौकी शिवाला एवं थाना खैर पर शिकायत की लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई तथा मेरी शिकायत दर्ज करे और कार्यवाही करें।