लखनऊ आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 20 न्यू हैदरगंज तृतीय प्रत्याशी अकाश कुमार उर्फ दाऊद ने पुरानी काशीराम कॉलोनी आवास योजना मैं जनता थी परेशान गंदगी से लोग हो रहे थे बीमार बिना स्वार्थ बिना लालच के उन्होंने समस्या का कराया संविधान
लखनऊ पारा हंस खेड़ा चौकी के अंतर्गत पुरानी काशीराम कॉलोनी आवास योजना मैं आम जनता का गंदगी कूड़ा नाली सीवर की समस्या से था बुरा हाल
जहां एक तरफ सभी पार्टियों के नेता वादे पर वादे किए जा रहे थे के चुनाव जीतने के बाद समस्या का समाधान करा दिया जाएगा
जी हां दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता समाजसेवी अकाश कुमार उर्फ दाऊद ने गरीब अपंग मजदूर बेसहारा विकलांग सभी नागरिकों की जरूरत को बिना स्वार्थ बिना लालच के समस्या का संविधान कराया
आम आदमी पार्टी के नेता समाजसेवी अकाश कुमार उर्फ दाऊद ने कहा की जनता से नेता नहीं बेटा चुना है मैं स्वार्थी नहीं हूं मैं काम करता हूं मेरा काम ही बोलता है मैं सभी की समस्या का संविधान 24 घंटे के अंदर कर कराऊंगा
हर संभव मदद करूंगा पूरे मन से बिना स्वार्थ बिना लालच के जनता के साथ खड़ा रहूंगा कंधे से कंधा मिलाकर सुख-दुख मुसीबत में हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा आपकी हर कमी पूरा करने का प्रयास करूंगा
आम आदमी पार्टी के नेता समाजसेवी अकाश कुमार उर्फ दाऊद ने जनता से किया वादा काम किया है काम करेंगे झूठे वादे किसी से नहीं करेंगे सबका साथ सबका विकास धन्यवाद