जानकारी के मुताबिक कक्षा तीन की बच्ची की पिटाई का फोटो/ वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा वायरल
पूरा मामला थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के रामजीयावन पटेल जूनियर हाई स्कूल बेंचू का पुरवा में सुल्तानपुर घोष गाँव की स्वाति द्विवेदी कक्षा तीन की छात्रा पढ़ती है, जिसको सोमवार को होमवर्क नहीं करने पर विद्यालय में नियुक्त एक सुशील सिँह नाम के एक अध्यापक ने बच्ची को बेरहमी से पिटाई किया जिससे छात्रा की तबियत बिगड गईं, और अभिवावक ने बच्ची का निजी डॉक्टर से इलाज कराया।