-पुलिस के सामने किसान गिड़गिड़ाता रहा पुलिस ने नहीं मानी एक भी बात-

-खखरेरु-संवाददाता-

-खखरेरु। फतेहपुर:- सोमवार को स्थानीय पुलिस ने एक किसान का पराली लदी ट्रेक्टर ट्राली का ओवरलोड में चालान कर दिया। किसान काफी देर तक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा फिर भी पुलिस ने किसान की एक भी न मानी और ऑनलाइन चालान काट दिया। किसान ज़ब चालान का कारण पूंछा तो साहब की पुलिस ने कहा की पुलिस की जीप को साइड न देने के कारण आपका ओवरलोड पर चालान काटा जा रहा है।
किसान मुस्तुफा पुत्र इब्राहिम, निवासी कस्बा कटरा ने बताया की चंचिड़ा माइनर के पास अपने खेत से पराली लादकर घर के लिए निकला था। तभी थाना के पास जैसे ही पहुंचा थाना के गेट से पुलिस की जीप निकल रहीं थी। इस दौरान मार्किट में भीड़ होने के कारण वहा जाम लग गया उसी जाम में पीछे पुलिस की जीप फस गई। जबकि किसान ने यह भी बताया की जाम में बालू से लदे दो ट्रेक्टर भी पीछे लगे थे। पुलिस ने दोनों ट्रेक्टर पर कोई भी कार्यवाई नहीं की और पराली लदी ट्रेक्टर ट्राली का चालान कर दिया गया। किसान अपनी आप बीती बताते हुए कहा की पराली को खेत में जलाने को लेकर सरकार सख्त है अब घर में पाले जा रहे जानवरों के लिए ज़ब पराली को घर ले जा रहे है तो पुलिस उसे ओवरलोड में चालान कर देती है। तो आखिर किसान जाए तो कहा जाए यह दोहरा चरित्र पुलिस का ठीक नहीं है।
वही मामले को लेकर थाना प्रभारी बच्चे लाल ने बताया की एक पराली लदी ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली का चालान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here